कोच rahul dravid के सवाल पर शुभमन गिल का शानदार जवाब जानिए क्या है ।

शुभमन गिल और rahul dravid के बीच बातचीत

दरअसल आपको बता दूं कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच खेले गए इंदौर में तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में शतक लगाए थे।

आपको बता दूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल के लिए शतक यादगार साबित हुआ उन्होंने इस पारी का जिक्र अपने हेड कोच rahul dravid के सामने किया।

आपको बता दूं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज में आखिरी मुकाबले में भारत की धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

आपको बता दूं कि आपको बता दूं कि भारत के गिरने तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 78 गेंद पर 112 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 50 गेंद पर 101 रन ठोक डाले आपको बता दूं कि इन दोनों ने लगभग 26 ओवर में भारत का स्कोर 212 रन तक पहुंचा दिया।

read more latest update : https://cricketerbio.com/

बीसीसीआई द्वारा टीवी पर हेड कोच rahul dravid का इंटरव्यू

आपको बता दूं कि आपको बता दूं कि भारतीय टीम क्रिकेट कोच rahul dravid  ने इंटरव्यू के दौरान दोनों में काफी बातचीत हुई लेकिन एक सवाल में जवाब में शुभमण गिल ने सबका दिल जीत लिया।

आपको बता दूं कि वनडे इंटरनेशनल में  gill ने भारत की ओर से प्रमाणित सलामी बल्लेबाज बनते जाते हैं रोहित शर्मा  जीत के साथ पारी आगाज करते हैं वही विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आते हैं।

rahul dravid ने shubman gill से यही सवाल किया कि जब रोहित आउट होते हैं तो उनके साथ बैटिंग करने के लिए विराट कोहली आते हैं ऐसे में उनको कैसे लगता है shubman ने जवाब दिया इन दोनों के साथ बैटिंग करना शानदार अनुभव है।

read more about other sources: https://www.livehindustan.com/cricket/story-rohit-sharma-out-hote-hain-virat-kohli-aate-hain-rahul-dravid-ke-sawal-par-shubman-gill-ka-dil-jeetne-wala-jawab-7680830.html

 

Leave a Comment