sunil gawaskar ने ईशान और गिल को दी खास सलाह
आपको बता दूं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी sunil gawaskar ने शुभमन गिल और ईशान किशन को चेतावनी दी है कि दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हो गए हैं लेकिन उनके आत्मविश्वास को अभी और बढ़ाना है।
दरअसल आपको बता दूं कि भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की सूची में रोहित शर्मा ,सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है ।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
ईशान किशन और गिल ने दोहरा शतक जमाए
आपको बता दूं कि पिछले 2 महीने में भारतीय टीम में दो युवा बल्लेबाज दोहरे शतक के लिस्ट में जुड़ गए हैं इसमें पहला नाम ईशान किशन का आता है उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले दिसंबर महीने में ही शानदार दोहरा शतक जमाए थे वही शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने न्यूजलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाए।
आपको बता दूं कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर sunil gawaskar का कहना है ईशान और गिल को उनके प्रति विश्वास को लेकर एक खास चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि कुछ खिलाड़ी जिनका करियर की शुरुआत काफी अच्छी हुई है लेकिन बाद में उनका कैरियर फीका पड़ गया है।
आपको बता दूं कि sunil gawaskar ने गिल और ईशान के बारे में कहा है कि यह भविष्य के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है कि उन्हें भविष्य में और क्या कर सकते हैं।
read more about other sources: https://hindi.news18.com/news/sports/cricket-sunil-gavaskar-advice-ishan-kishan-and-shubman-gill-said-their-future-is-entirely-up-to-them-5270717.html