भारतीय टीम के 360° कहलाने वाले suryakumar yadav बेहतरीन बल्लेबाज़ है जिन्होंने अपने शानदार बल्लेबाज़ी से पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है और अपने गगनचुम्मी बल्लेबाज़ी से मशहूर हो चुके है। सूर्या आज की तारीख में दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाजों में में शामिल हो चुके है।
suryakumar yadav के पास शॉट्स की ऐसी रेंज है कि उन्हें एबी डिविलियर्स के बाद क्रिकेट का नया मिस्टर 360 कहा जाने लगा है। इन्होने मैदान के हर क्षेत्र में शॉट्स मारे है और इतने शानदार शॉट्स मारे है जिसे देख कर हर कोई हैरान हो जाते है। आपको इस बार जानकारी नहीं होगा उनको शोहरत उस उम्र में मिली है जब खिलाडी संन्यास लेना शुरू कर देते है।
आपको बता दू की suryakumar yadav ने अपना पहला मैच 31 साल की उम्र में भारत के लिए खेला था। लेकिन इनके शॉट्स और बल्लेबाज़ी इतने शानदार थी की उन्हें एक साल के अंदर ही भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी बन चुके है। सूर्य लगभग 25 मैच खेल चुके है जिसमे 41.28 की औसत से 867 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 184.86 का रहा है।
हर किसी को यह जानने की काफी उत्सुकता है की suryakumar yadav ने यह सब कैसे हासिल करा है और इनको भारत के लिए खेलने के लिए किसने प्रोत्साहित करा है। इसका जवाब सूर्य ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया थी की उन्हें मैच खेलने के लिए किसने प्रोत्साहित करा था। अगर वो नहीं होते तो वो शायद अब क्रिकेट नहीं खेल पाते।
read more latest update : https://cricketerbio.com/
suryakumar yadav की बीवी है उनकी असली कोच शादी के बाद बदली किस्मत
suryakumar yadav ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया थी की अगर उनकी वाइफ उनकी लाइफ में नहीं होती टी वो शायद आज क्रिकेट नहीं खेल रहे होते। उन्होंने बताया की 2018 तक उनका भारतीय टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ था जिसकी वजह से वो काफी हताश हो चुके थे।आपको बता दू की सूर्य और देविशां की शादी 2016 में हुए थी।
उस समय suryakumar yadav की वाइफ देविशां ने उनको संभाला था और कहा की तुम इन सब बातो पर धायण मत दो तुम बस खेलने पर फोकस करो धीरे धीरे सब खुश टिक हो जायेगा और आपका भारतीय टीम में भी सिलेक्शन हो जायेगा। उनकी बात को उन्होंने समझा और अपने क्रिकेट पर धयान दिया और आखिरकार उनका सिलेक्शन भरतीये टीम में हो गया और आज वो भारतीय टीम की शान मानी जाती है।
इतना ही नहींsuryakumar yadav ने यह भी बताया की किस तरह देविशां उनका हेल्थ का ध्यान रखती थी। उन्होंने बताया की शादी से पहले उन्हें यह भी नहीं पता था किस तरह से हेल्थ को फिट रखना है और सही डाइट होती क्या है।
लेकिन जब मेरे शादी हुई तक देविशां ने मेरी हेल्थ पर ध्यान दिया और उन्होंने बताया की फिट रहने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना है इसलिए suryakumar yadav अपनी पत्नी को पहली कोच मानते है ।
read more about other sources : https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/surya-kumar-yadavrecord-struggle-story-wife-devisha-shetty-t-20-world-cup-130497107.html